[ad_1]
सोरोंजी। नगरिया मार्ग पर शनिवार को शाहपुर माफी के समीप बाइक सवार पिता पुत्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे पिता की मौत हो गई। जबकि पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव को कोतवाली पर ले जाकर प्रदर्शन किया और वाहन चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई किए जाने की मांग की। कोतवाली प्रभारी के द्वारा कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने।
सड़क हादसे में मौत बाइक सवार विजेंद्र (45) निवासी नगला खुशाली की हुई। शनिवार की रात लगभग 9 बजे वह अपने पुत्र सुशील के साथ बाइक से गांव आ रहा था। रास्ते में उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसका पुत्र सुशील उछलकर सड़क किनारे खेत में जा गिरा। वहीं बाइक चला रहा विजेंद्र वाहन की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गया। राहगीरों ने जब उन्हें घायल देखा तो जानकारी पुलिस को दी। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल ले जाते समय विजेंद्र ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुत्र सुशील को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
परिजन पोस्टमार्टम के शव को लेकर कोतवाली प्रभारी पहुंचे। वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रोश था। आक्रोशितों ने कोतवाली पर जमकर नारेबाजी की। वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई किए जाने का आश्वासन आक्रोशितों को दिए, जिसके बाद आक्रोशित शांत हुए।
वाहन चालक की तलाश कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। – भोजराज अवस्थी, कोतवाली प्रभारी
[ad_2]
Source link