[ad_1]
Agra News: वायुसेना कर्मी की पत्नी का बैग उड़ाने वाले बदमाश धरे गए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में जीआरपी ने 25-25 हजार के इनामिया अंतरराज्यीय गैंग के दो बदमाशों को पकड़ा है। इनसे 8.60 लाख रुपये के गहने बरामद किए गए हैं। आरोप है कि बीते सप्ताह इन बदमाशों ने वायुसेना कर्मचारी की पत्नी का बैग चोरी कर लिया था। ये कई वारदातों में शामिल रहे हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
रेलवे पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि दिल्ली में तैनात वायु सेना कर्मचारी की पत्नी का बैग 22 जून को विशाखापत्तनम से दिल्ली के लिए यात्रा करते वक्त चोरी कर लिया गया था। बैग में गहने, मोबाइल समेत छह लाख रुपये का सामान था।
यह भी पढ़ेंः- इंस्पेक्टर ने बीच सड़क BJP सांसद को सिखाया सबक: MP ने पूछा- किस पार्टी का है तू…मिला ऐसा जवाब छा गया सन्नाटा
जीआरपी ने सोमवार को टैंक चौराहा, नामनेर रोड से भीमसेन उर्फ भीमा निवासी हरीरामपुरा भिंड और लवकुश कुशवाहा निवासी भिंड को पकड़ा। इनके पास से सोेने-चांदी के गहने, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया है। सामान की कीमत 8.60 लाख रुपये है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि दोनों एसी कोच में टिकट लेकर सफर करते हैं।
यह भी पढ़ेंः- दरोगा के बेटे पर सवार हुआ खून: पहले पत्नी को बेरहमी से पीटा, फिर तड़पा-तड़पाकर मार डाला..खुद को गोली से उड़ाया
शादी-समारोह में जाने वाले यात्रियों को चिह्नित कर लेते हैं। रात के 12-1 बजे के बाद इन यात्रियों का सामान चोरी कर लेते हैं। कई बार यात्रियों के बैग छीनकर ट्रेन हल्की पड़ने पर भाग जाते थे। ये पूर्व में भी पांच से अधिक वारदात कर चुके हैं। बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया जाएगा।
[ad_2]
Source link