[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 26 Aug 2023 12:14 AM IST
कासगंज। शहर के मोहल्ला हुल्का धानमील रोड पर वादी और गवाहों को धमका रहे जमानत पर रिहा हत्यारोपी की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
मोहल्ला हुल्का धानमील रोड पर 20 जुलाई 2022 में मोहल्ला निवासी सुबोध (65) अपनी परचूनी दुकान चला रहा था। तभी मोहल्ला के ही नाथूराम, दीपक और यादेवी से कहासुनी हो गई। उसको गाली – गलौज करते हुए गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके भाई अनिल शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी जमानत पर रिहा होने के बाद वादी और गवाहों पर गवाही न देने का दबाव बना रहे हैं। वहीं डरा धमका रहे हैँ। मामले की शिकायत वादी अनिल ने पुलिस अधीक्षक से की। पुलिस अधीक्षक ने मामले में संज्ञान लेते हुए मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
[ad_2]
Source link