[ad_1]
किशनी। मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव सोमवार को अचानक किशनी क्षेत्र के गांव भारापुर पहंचीं। दरअसल वे यहां चुनाव प्रचार के दौरान किया गया वादा निभाने आई थीं। उन्होंने बंजारा समाज के लोगों से वादा किया था, वे चुनाव जीतने के बाद जरूर आएंगीं। उन्होंने लोगों को जहां धन्यवाद दिया, वहीं ग्रामीणों ने शिकायती पत्र सौंपकर अपना दर्द सुनाया। इस पर डिंपल यादव ने निस्तारण का आश्वासन भी दिया।
मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद दिसंबर 2022 में मैनपुरी लोकसभा सीट पर उप चुनाव हुआ था। चुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने प्रचार के दौरान गांव भारापुर में जनसंपर्क किया था। बंजारा बहुल इस गांव में लोगों ने तब डिंपल यादव से कहा था कि जीतने के बाद कोई भी उनके गांव में नहीं आता है। इस पर डिंपल यादव ने उनसे वादा किया था वे जीतने के बाद गांव जरूर आएंगी। इसी वादे को निभाने के लिए सोमवार को डिंपल यादव गांव भारापुर पहुंची। उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। साथ ही चुनाव जिताने के लि उनका आभार भी व्यक्त किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने भी उन्हें अपनी परेशानी से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि जहां गांव की बिजली काट दी गई है तो वहीं गलियां कच्ची होने से भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर सांसद डिंपल यादव ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव, जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, विधायक किशनी बृजेश कठेरिया, जिला महासचिव रामनरायण बाथम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन यादव, प्रो. केसी यादव, सुरेश यादव, मानवेंद्र सिंह, याेगेंद्र सिंह पाल, राजेश खटी, सत्येक कठेरिया, वीर कुमार प्रधान आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link