[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 05 Dec 2023 11:49 PM IST
सोरोंजी। मथुरा-बरेली राजमार्ग पर मंगलवार को वराह भगवान ट्रस्ट की भूमि से अतिक्रमण हटाने व जमीन समतलीकरण का काम शुरू हो गया। जल्द ही आश्रम निर्माण का शुरू किया जाएगा। वराह मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानंद गिरि की देखरेख में सुबह दस बजे से यह काम शुरू हुआ। जेसीबी से भूमि पर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ। इस स्थान पर ट्रस्ट की गाटा संख्या 141 व 148 के अंतर्गत 1.138 हेक्टेयर भूमि है। इस भूमि का कुछ हिस्सा एक बिल्डिंग मेटेरियल व्यवसायी के पास किराए पर था, शेष भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। बीती 16 नवंबर को महामंडलेश्वर आशुतोषानंद ने वराह मंदिर की इस भूमि को मंदिर की आय बढ़ाने के उद्देश्य से कस्बे के ही एक व्यापारी को 31 लाख रुपए में लीज पर देने का फैसला लिया था किंतु गंगा भक्त समिति व बजरंग दल द्वारा जगह लीज पर देने का कड़ा विरोध कर उस पर सत्संग भवन का निर्माण कराने की मांग की थी। महामंडलेश्वर ने जन भावना के अनुरूप भूमि को लीज पर देने का फैसला निरस्त कराया और उस पर सत्संग भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन कर दिया था। अब इस भूमि पर सत्संग भवन निर्माण की दिशा में काम प्रारंभ हो गया। महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानंद गिरि ने बताया कि इस भूमि पर चार करोड़ रुपये की लागत से विशाल सत्संग भवन बनाया जाएगा। जिसमें सत्संग भवन के साथ ग्राउंड फ्लोर पर वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग भी बनाई जाएगी।
[ad_2]
Source link