[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 09 Aug 2023 11:41 PM IST
कासगंज। सोरोंजी क्षेत्र के गांव सलेमपुर वीवी में भोगपुर तिराहे के निकट अनियंत्रित लोडर वाहन सब्जी की दुकान पर जा घुसा। हादसे में पुत्र की मौत हो गई जब कि पिता व बुआ घायल हो गईं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं लोडर वाहन को कब्जे में लिया है।
हादसा में मौत राजा (10) पुत्र रामऔतार की हुई। रामऔतार की सड़क किनारे सब्जी की दुकान हैं। मंगलवार की देर शाम वह अपनी दुकान पर थे। पुत्र राजा और राजा की बुआ राजकुमारी भी दुकान पर बैठे थे। तभी सोरोंजी ओर से आ रहा लोडर वाहन अनियंत्रित होकर सब्जी की दुकान में जा घुसा। जिससे राजा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पिता और बुआ गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद आस्-पास के लोग भी एकत्रित हो गए। सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल पिता और बुआ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बालक के शव का पंचनामा करने की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सोराेंजी कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि घटना करने वाला लोडर वाहन पुलिस के कब्जे में हैं। बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link