[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 29 Jul 2023 11:20 PM IST
कासगंज। कासगंज -मथुरा मार्ग पर नदरई के निकट बाइक सवार युवकों को लोडर वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को डाक्टरों ने अलीगढ के लिए रेफर किया। हादसे के शिकार दोनों युवक बाइक से मोबाइल लेने के लिए कासगंज आ रहे थे। लोडर वाहन की टक्कर से मृत युवक सुनील कुमार (25) पुत्र बुद्धसेन ढोलना क्षेत्र के मारूहपुर गांव का निवासी था। शनिवार की दोपहर सुनील कुमार व उसका तहेरा भाई मनोज मारूहपुर से मोबाइल लेने के लिए कासगंज आ रहे थे। जब वह नदरई के निकट पहुंचे तो कासगंज की ओर से तेज गति से आ रहे लोडर वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमे सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनोज गंभीर रूप से घायल हुआ। घटना पर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाई। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डाक्टरों ने उसे अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। टक्कर मारने के बाद लोडर वाहन चालक वहां से गाड़ी के साथ भाग गया । घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए । पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
6माह पूर्व हुआ था सुनील का विवाह
कासगंज। सड़क हादसे में बाइक सवार युवक सुनील कुमार की मौत हो गई। मृतक के पिता बुद्धसेन ने बताया कि वह तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। उसकी शादी 6 माह पूर्व एटा जिले के कसेटी गांव से नीरज पुत्री अमरपाल सिंह के साथ हुई थी।
[ad_2]
Source link