[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 25 Apr 2023 12:10 AM IST
सहावर (कासगंज)। क्षेत्र के सोरोंजी मार्ग पर ग्राम जलालपुर के निकट सोमवार को लोडर टेंपो की चपेट में बाइक सवार आ गया। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई , जबकि मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हादसे में मौत चरण सिंह (40) निवासी ग्राम भिलौली एवं उसके पुत्र देवेश (9) की हुई। चरण सिंह के पुत्र देवेश (9) एवं पवन (12) को बुखार था। जिसके कारण वह दोनों बेटों और पत्नी शशि (35) को बाइक पर बैठाकर सहावर पहुंचा। वहां डॉक्टर से दवा दिलाकर वापस अपने गांव भिलौली जा रहा था। जब वह ग्राम जमालपुर के निकट पहुंचा तो सोरों की ओर से आ रहे लोडर टेंपो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सभी गंभीर घायल हो गए। चरण सिंह एवं देवेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल शशि एवं उसके पुत्र पवन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर पुलिस ने लोडर को अपने कब्जे में ले लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। लोडर टेंपो को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। अभी कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link