[ad_1]
लोक अदालत का आज बहिष्कार करेंगे वकील
चार दिन से धरने पर बैठे वकीलों ने लिया निर्णय
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। बार काउंसिल के आव्हान पर न्यायिक कार्य का बहिष्कार करके चार दिन से दीवानी परिसर में धरना दे रहे वकीलों ने लोक अदालत का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। दीवानी परिसर में 9 सितंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में काम नहीं करके धरना दे रहे वकील राष्ट्रीय लोक अदालत का बहिष्कार करेंगे।
हापुड़ कांड के विरोध में दीवानी में बार एसोसिएशन के सभागार के बाहर वकीलों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। वकीलों ने एक मत होकर राष्ट्रीय लोक अदालत का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। सौरभ यादव ने कहा कि जब तक बार काउंसिल की मांगें शासन द्वारा पूरी नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मैनपुरी के वकीलों का एक प्रतिनिधि मंडल बसों से हापुड़ जाकर आंदोलनरत वकीलों का समर्थन करेगा।
शुक्रवार को लोक अदालत केे बहिष्कार करने का समर्थन धरने पर बैठे वकीलों ने हाथ उठाकर किया। धरने पर बैठे वकीलों ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार भी किया। बार काउंसिल के निर्देश का पालन करने की शपथ ली। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के वकील रामचंद्र यादव तथा प्रीती सिंह ने वकीलों का साथ देने का एलान किया। विनीता भदौरिया, बिंदू यादव, रुबी यादव, ममता तिवारी, अनुपम भदौरिया, रीता नैयर, विनीत निगम, शिवकुमार यादव, जीतू राजपूत, वीरपाल सिंह, जगदीश शाक्य मौजूद रहे।
तारीखें लेकर लौटे वादकारी
वकीलों के चार दिन से चल रहे कार्य बहिष्कार से वादकारी परेशान हो रहे हैं। जमानतों पर सुनवाई नहीं हो पा रही है। दीवानी पहुंचने वाले वादकारी और पैरोकार केवल तारीखें लेकर ही लौट रहे हैं। वकीलों के कार्य बहिष्कार के कारण नए मुकदमे भी दायर नहीं हो पा रहे हैं। वकीलों के कार्य नहीं करने के कारण पुलिस द्वारा अदालत में भेजे गए आरोपियों और वांछितों की जमानत तक नहीं हो पा रही है।
बैठक के बाद किया कार्य बहिष्कार
दीवानी में आनंद कुमार सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद वकीलों ने शुक्रवार को भी कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिय। वकीलों द्वारा किए गए कार्य बहिष्कार की सूचना संबंधित न्यायिक अधिकारियों को भेजी गई। सुजीत कुमार शर्मा, प्रभात चतुर्वेदी, अजय कृष्ण पांडेय, एसएन मिश्रा, राजीश कुमार यादव, वैभव चतुर्वेदी, सौरभ चतुर्वेदी, रचना सिंह मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link