[ad_1]
डेंगू।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
आगरा में डेंगू के चार मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पैथोलॉजी लैब संचालकों को नोटिस दिया है। इसमें निर्देश दिया है कि डेंगू के मरीज की पुष्टि होने पर इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी। ऐसा न करने पर लैब पर कार्रवाई होगी।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि बरसात के मौसम में डेंगू का खतरा सबसे अधिक है। चार मरीज भी मिल चुके हैं। ऐसे में निजी लैब में जांच के नाम पर मरीजों को गुमराह न करें, इसके लिए लैब संचालकों को डेंगू का मरीज मिलने पर उसका नाम, पता, उम्र और नमूने की स्लाइड स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करानी होगी। इस नमूने की दोबारा जांच कराई जाएगी, पुष्टि होने पर मरीज के घर फॉगिंग और एंटी लारवा का छिड़काव भी कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें – कांवड़ यात्रा 2023: इन मार्गों से नहीं गुजर सकेंगे वाहन, पुलिस ने जारी किया नया रूट प्लान
25 एमएल में 7-15 दिन में पनपता है टाइगर मच्छर
जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि मादा एडीज एजिप्टाई के काटने से डेंगू पनपता है। इस मच्छर के निचले हिस्से पर चीता पर होने वाली सफेद लाइन होने के कारण इसे टाइगर मच्छर भी कहा जाता है। ये 25 मिलीग्राम पानी में पनप जाता है और 7-15 दिन में वयस्क बनकर काटने लगता है।
ये भी पढ़ें – UP: एप से लिया लोन… कंपनी ने मां-बेटी को बनाया पोर्न साइट का एजेंट; युवती का फोटो न्यूड महिला के साथ जोड़ी
[ad_2]
Source link