[ad_1]
कासगंज के आवास विकास कालोनी में पाइप लाइन लीकेज होने से एक गड़ढे में भरा पानी ।
– फोटो : KASGANJ
ख़बर सुनें
कासगंज। आवास विकास कालोनी के सेक्टर 1 व 3 में वाटर पाइप लाइन में कई जगहों से लीकेज है। इससे कालोनी के घरों पर गंदा पानी पहुंच रहा है। लेकिन पालिका का ध्यान इस ओर नहीं है। गंदे पानी से संक्रामक रोगों की आशंका बनी हुई है।
कालोनी में वाटर पाइप लाइन के लीकेज होने के कारण पानी भरने से गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में पेयजल की सप्लाई के दौरान पानी भर जाता है। जब पेयजल की सप्लाई नलकूप से बंद होती है तो गड्ढों में भरा पानी लीकेज के कारण वाटर पाइप लाइन तक पहुंच जाता है। जब पेयजल की आपूर्ति फिर से की जाती है तो पाइप लाइन से होकर गंदा पानी घरों तक पहुंचता है। यह पेयजल शुद्ध न होने कारण बाशिंदों को खासी परेशानी होती है। बाशिंदों का कहना है कि उनके द्वारा इसकी शिकायत पालिका प्रशासन से की जा चुकी है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
कालोनी के बाशिंदों की बात:
– कालोनी में कई स्थानों पर वाटर पाइप लाइन लीकेज है, जिससे पानी बहता है। गड्ढे होने से जगह जगह जलभराव हो रहा है। – विकास।
– वाटर पाइप लाइन लीकेज होने से गड्ढों में भरा पानी फिर से पाइप लाइन में पहुंच जाता है। सप्लाई होने पर गंदा पानी घरों तक पहुंचता है। – हेरिस सैनी।
– गंदे पानी के घरों पर सप्लाई होने के कारण संक्रामकों के फैलने की आशंका बनी हुई है। समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। – सुरेश गोयल।
– शिकायत के बाद भी लीकेज को ठीक किए जाने की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लीकेज बंद कर शुद्ध पेयजल की सप्लाई हो। – गजेंद्र पंडित।
जहां भी वाटर पाइप लाइन लीकेज होगी उसे कर्मियों को भेजकर दिखवाया जाएगा। शीघ्र लीकेज को बंद कराकर समस्या का समाधान किया जाएगा। – धर्मराज सिंह, अधिशाषी अधिकारी।
कासगंज। आवास विकास कालोनी के सेक्टर 1 व 3 में वाटर पाइप लाइन में कई जगहों से लीकेज है। इससे कालोनी के घरों पर गंदा पानी पहुंच रहा है। लेकिन पालिका का ध्यान इस ओर नहीं है। गंदे पानी से संक्रामक रोगों की आशंका बनी हुई है।
कालोनी में वाटर पाइप लाइन के लीकेज होने के कारण पानी भरने से गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में पेयजल की सप्लाई के दौरान पानी भर जाता है। जब पेयजल की सप्लाई नलकूप से बंद होती है तो गड्ढों में भरा पानी लीकेज के कारण वाटर पाइप लाइन तक पहुंच जाता है। जब पेयजल की आपूर्ति फिर से की जाती है तो पाइप लाइन से होकर गंदा पानी घरों तक पहुंचता है। यह पेयजल शुद्ध न होने कारण बाशिंदों को खासी परेशानी होती है। बाशिंदों का कहना है कि उनके द्वारा इसकी शिकायत पालिका प्रशासन से की जा चुकी है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
कालोनी के बाशिंदों की बात:
– कालोनी में कई स्थानों पर वाटर पाइप लाइन लीकेज है, जिससे पानी बहता है। गड्ढे होने से जगह जगह जलभराव हो रहा है। – विकास।
– वाटर पाइप लाइन लीकेज होने से गड्ढों में भरा पानी फिर से पाइप लाइन में पहुंच जाता है। सप्लाई होने पर गंदा पानी घरों तक पहुंचता है। – हेरिस सैनी।
– गंदे पानी के घरों पर सप्लाई होने के कारण संक्रामकों के फैलने की आशंका बनी हुई है। समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। – सुरेश गोयल।
– शिकायत के बाद भी लीकेज को ठीक किए जाने की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लीकेज बंद कर शुद्ध पेयजल की सप्लाई हो। – गजेंद्र पंडित।
जहां भी वाटर पाइप लाइन लीकेज होगी उसे कर्मियों को भेजकर दिखवाया जाएगा। शीघ्र लीकेज को बंद कराकर समस्या का समाधान किया जाएगा। – धर्मराज सिंह, अधिशाषी अधिकारी।
[ad_2]
Source link