[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 09 Nov 2023 12:02 AM IST
गंजडुंडवारा। समाजवादी पार्टी ने कस्बा के लोगों और व्यापारियों की सुविधा के लिए चार सूत्रीय मांगे रखीं। इनमें लालकुआं-अनवरगंज ट्रेन सहित लंबी दूरी के ट्रेनों के स्टेशन पर ठहराव और ट्रेनों का विस्तार सहित अन्य मांगे गिनाई गई। मांगे पूरी किए जाने के लिए डीआरएम को संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा।सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने कहा कि ट्रेन संख्या 05306/05305 लालकुआं-अनवरगंज-लालकुआं का ठहराव गंजडुंडवारा स्टेशन पर किया जाए। छपरा-फर्रुखाबाद ट्रेन संख्या 15083 का विस्तार फर्रुखाबाद से बढ़ाकर कासगंज तक कर दिया जाए। गंजडुंडवारा के एटा रोड मार्ग पर लगे फाटक के बंद होने से काफी लंबा जाम लग जाता है। यहां पर ओवर ब्रज या अंडरपास बनाया जाए। गंजडुंडवारा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म एक ओर ही है। दूसरी ओर भी प्लेटफार्म का निर्माण हो। जिससे यात्रियों को परेशानियां न हो। वहीं एटा को रेल मार्ग के द्वारा कासगंज से जोड़े जाने की भी मांग की, जिससे नए रास्ते मिल सकें। व्यापारियों तथा लोगों को इसका लाभ मिलें। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अभय यादव, मनोज यादव, पुष्पेंद्र यादव, मुनेंद्र शाक्य सहित अन्य सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link