[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 04 Jun 2023 12:13 AM IST
कासगंज। यू डायस डाटा फीडिंग कराने में माध्यमिक विद्यालयों की लापरवाही सामने आ रही है। 50 प्रतिशत से कम विद्यार्थियों का डाटा फीड कराने वाले 58 विद्यालयों को नोटिस जारी की गई है। इसमें विद्यालयों की मान्यता प्रत्याहरण की चेतावनी दी गई है। शासन से कक्षा 1 से 12 की कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का डाटा यू डायस पर अपलोड करना है। बीते छह माह से डाटा फीडिंग का कार्य चल रहा है। शिक्षा सत्र 2022-23 का डाटा फीड हो रहा है। बेसिक की तरह अब माध्यमिक विद्यालयों की लापरवाही सामने आई है। जिले में 267 माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इन विद्यालयों में 109849 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं। जिसमें से 95843 छात्र छात्राओं का डाटा फीड हुआ है। डाटा फीड कराने में सबसे खराब स्थिति वित्त विहीन विद्यालयों की सामने आई है। जिले में 228 वित्त विहीन विद्यालय है। इनमें से 58 वित्त विहीन विद्यालय ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक आधा डाटा फीड नहीं कराया है। कई बार चेतावनी के बाद भी इन विद्यालयों की लापरवाही कम नहीं हो रही।
जिन विद्यालयों द्वारा डाटा फीडिंग में लापरवाही बरती जा रही है उनको नोटिस दिया गया है। यदि ये विद्यालय डाटा फीड का कार्य पूरा नहीं करते हैं तो इनकी मान्यता प्रत्याहरण की संस्तुति कर दी जाएगी। एसपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक
[ad_2]
Source link