[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 19 Jun 2023 12:30 AM IST
सोरोंजी। चक़ूपुर गांव से लापता युवक का शव चार दिन बाद सुजावली गांव की बगिया में लावारिस हाल में मिला। युवक चार दिन पहले घर से संदिग्ध हाल में लापता हुआ था। बताया गया कि बॉबी यादव 18 वर्ष पुत्र रामपाल यादव 15 जून से घर से बिना बताए गायब था। परिजन युवक की तलाश का रहे थे। रविवार दोपहर 12 बजे परिजनों को सुजावली के निकट मन्दिर के पास छोटी बगिया में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। परिवार के लोगों ने पैरों में पहने चप्पल व कपड़ों से उसकी पहचान की। युवक का चेहरा खराब हो चुका था। परिजनों का कहना है कि युवक कर चेहरे पर तेजाब डालने से उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। निरीक्षक डीके त्यागी का कहना है कि मामला युवक की आत्महत्या है परिवार से नाराज होकर युवक ने घर से बाहर जाकर आत्म हत्या कर ली। किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गईं है
[ad_2]
Source link