[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 20 Aug 2023 11:44 PM IST
कासगंज। ढोलना के कस्बा बिलराम से महिला के लापता होने के मामले में पुलिस आरोपी ससुरालीजन का नार्को टेस्ट कराएगी। कोर्ट से डेट मिलने के बाद प्रक्रिया की जाएगी। महिला के भाई ने पति सहित छह अन्य ससुरालीजन के खिलाफ अपहरण कर गायब कराने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मोहल्ला चौधरी निवासी रजनी पत्नी अभिषेक 14 जून को घर से लापता हो गई। मामले में महिला के भाई विक्रम ने पति अभिषेक सहित 6 ससुरालीजन पर उसका अपहरण कर महिला को गायब करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पति अभिषेक, उसके भाई राम, गीता व राजकुमारी को गिरफ्तार कर अपहरण की धारा में जेल भेजने की कार्रवाई की थी, लेकिन महिला की बरामदगी नहीं हो सकी। अब महिला की बरामदगी के लिए पुलिस पति सहित अन्य आरोपी ससुरालीजन का नार्कों टेस्ट कराएगी। इसके लिए न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया गया है। कोतवाली प्रभारी राम प्रकाश गौतम ने बताया कि महिला की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने के लिए न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया है। डेट मिलने के बाद नार्कों टेस्ट कराने की प्रक्रिया होगी।
[ad_2]
Source link