[ad_1]
कासगंज। भारतीय किसान यूनियन स्वराज के ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा । जिसमें पिछले वर्ष 26 सितंबर को भाकियू के धरने पर हुई लाठी चार्ज की जांच एसआईटी गठित कर कराए जाने की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष अतेंद्र सिंह ने कहा कि 26 सितंबर 2022 को कोतवाली में धरना दे रहे भाकियू स्वराज के कार्यकर्ताओं पर भाजपा के नेताओं के इशारों पर लाठी चार्ज किया गया। जिसमें कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी घायल हो गए। उनका आरोप है कि झूठे मुकदमा दर्ज करा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय सहित अन्य नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की एसआईटी गठित कर जांच कराई जाए और यूनियन के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर लगे झूठे मुकदमें वापस कराए जाएं।
उन्होंने कहा कि अप्रैल में हुई बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को खासा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि नुकसान का सर्वे कराया जाए और किसानों को नुकसान का मुआवजा दिलाया जाए।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष युवा शाखा मोहिद यादव, कौशल किशोर, राम खिलाड़ी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link