[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 11 Oct 2023 12:18 AM IST
कासगंज। यातायात पुलिस के द्वारा वाहनों पर जातिसूचक, संप्रदायसूचक चित्र एवं पद सूचक लिखावट व स्टीकर न हटाने पर लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन लोग अभी भी नहीं संभल रहे। बुधवार को 138 वाहनों के चालान यातायात पुलिस के द्वारा किए गए। यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के द्वारा स्पष्ट गाइडलाइन है कि किसी भी वाहन पर जाति, संप्रदाय आदि के स्टीकर नहीं लगाए जा सकते। इसके बावजूद लोग इन नियमों की अव्हेलना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हेलमेट व सीट बैल्ट के लोग वाहन चला रहे हैं। बुलट बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर भी नहीं हटवाए जा रहे। जबकि यातायात विभाग इन बिंदुओं पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस का यह अभियान पूरे माह चलेगा। लोग यातायात के नियमों का पालन करें। वाहन चलाते समय हेलमेट लगाएं, सीट बैल्ट लगाएं और वाहनों पर जातिसूचक, संप्रदायसूचक चित्र व स्टीकर हटवा लें।
[ad_2]
Source link