[ad_1]
कुरावली। औंछा लखौरा मार्ग पर बुधवार की रात अवैध खनन की सूचना पर खनन अधिकारी ने पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान माफिया पुलिस को चकमा देकर भाग निकला, मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर पुलिस ने जब्त किए हैं।
थाना क्षेत्र में एक मंत्री धौंस जमाकर अवैध खनन करने वाले माफिया के खिलाफ बुधवार की रात पुलिस ने मोर्चा खोल दिया। खनन की सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, खनन अधिकारी शिव सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ औंछा लखौरा मार्ग पर पहुंच गए। वहां देखा कि दो जेसीबी खनन कर वहां मौजूद ट्रैक्टर में भर रहीं थीं। पुलिस के घेराबंदी करने पर खनन कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। मौके से खनन माफिया शिव कुमार निवासी गांव कुंवरपुर जेसीबी छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने ट्रैक्टर व जेसीबी से खनन कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर जब्त कर थाने में खड़ा कराए गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। खनन में शामिल पकड़े गए लोगों ने अपने नाम मदन लाल निवासी गांव मक्खनपुर भोगांव, पंकज पांडेय निवासी जसरथपुर एटा, हिमांशु निवासी देवी नगर, नितिन चौहान निवासी शिव नगर, प्रमोद सिंह निवासी कुंवरपुर बताया। खनन अधिकारी शिव सिंह ने बताया कि एक सूचना पर कार्रवाई की गई है।
[ad_2]
Source link