[ad_1]
नोडल अधिकारियों की देखरेख में भेजे जाएंगे दिल्ली
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को 38 अमृत कलशों को पुलिस एस्कॉर्ट के साथ लखनऊ के लिए हरी झंडी दिखाकर डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने रवाना किया। उन्होंने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश माटी को नमन, वीरों को वंदन, अमृत कलश यात्रा के दौरान युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता पाने के लिए दिए गए बलिदानों की जानकारी मिली है। अमृत कलश यात्रा के दौरान लोगों ने अपनी सक्रिय भागीदारी करके वीर-सपूतों को श्रृद्धा-सुमन अर्पित किए हैं।
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान हर गांव से एकत्र माटी देश की राजधानी में निर्माणाधीन अमृत वाटिका में डाली जाएगी, जिससे देश के कोने-कोने से देखने वाले लोगों के मन में वीरों के प्रति श्रद्धाभाव उत्पन्न हो। नोडल अधिकारी उपायुक्त एनआरएलएम शौकत अली ने बताया कि सुसज्जित वाहन से कुल 38 अमृत कलश 19 स्वयं सेवकों, तीन नोडल अधिकारियों की देखरेख में पुलिस एस्कॉर्ट के साथ लखनऊ भेजे गए हैं।
नोडल अधिकारी के रूप में जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र तथा नेहरू युवा केंद्र का एक स्टाफ अमृत कलश लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं। लखनऊ से अमृत कलश दिल्ली जाएंगे। दिल्ली तक यही 19 स्वयं सेवक एवं नोडल अधिकारी के रूप में जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र व उनका स्टाफ दिल्ली तक अमृत कलश के साथ जाएंगे।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, परियोजना अधिकारी सत्येंद्र कुमार, उपायुक्त मनरेगा पीसी राम, जिला युवा कल्याण अधिकारी विकास यादव, जिला युवा अधिकारी सोनाली नेगी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link