[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 15 Sep 2023 12:42 AM IST
कासगंज। लंपी से बचाव के लिए पशु हाट एवं पशु मेलों को प्रतिबंधित किया गया है। पशुओं को लंपी बीमारी से बचाने के लिए शासन एवं प्रशासन अलर्ट है। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बृहस्पतिवार को समीक्षा बैठक की। वहीं बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में एलएसडी (लंपी स्किन डिजीज) का प्रकोप हो रहा है। जिले में लंपी डिजीज की रोकथाम के लिए प्राथमिकता से कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि गोशलाओं का निरीक्षण किया जाए तो अभिलेख गोशालाओं पर ही मिलें। अभिलेख प्राप्त न होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्साधिकारी माह में कम से कम सभी गोशाला में दो बार भ्रमण करें। सभी गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। सभी पशुओं को वैक्सीनेशन करा दिया जाए। नया गोवंश लाने से पहले पहले वैक्सीन लगा दी जाए। मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम के नंबर की जानकारी पशुपालकों को दें। किसी पशु में लंपी के लक्षण दिखें तो कंट्रोल रूम नंबर 8874008000 पर तुरंत जानकारी दें। तत्काल टीम जांच के लिए भेजी जाएगी।
समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी, सीवीओ विजय वीर चंद्रियाल, जिला उपनिदेशक कृषि महेंद्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी अवेध मिश्र, डीपीआरओ देवेंद्र सिंह, सभी बीडीओ एवं ईओ मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link