[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 23 Sep 2023 12:36 AM IST
कासगंज। प्रदेश में पशुओं में लंपी के मामले मिलने लगे हैं। इस बीमारी का खतरा लगातार बढ़ने रहा है। जनपद के लगभग 60 हजार गोवंश टीकाकरण से वंचित हैं। गोशालाओं में मौजूद 5000 गोवंशों का टीकाकरण हो चुका है। लंपी बीमारी से पिछले वर्ष सितंबर में 14 गोवंश बीमारी की चपेट में आकर मर गए थे, जबकि 826 गोवंश इससे पीड़ित हुए।लंपी बीमारी में गोवंश की त्वचा में गांठें और बुखार के लक्षण आते हैं। पशु चारा खाना कम कर देता है। यदि समय से इलाज न हो तो उसकी मौत भी हो सकती है। जिससे पशुपालक को खासा नुकसान होता है। लंपी बीमारी से बचाव का सबसे अच्छा उपाय पशुओं का टीकाकरण कराना है। इससे पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है और बीमारी से बचाव होता है। इसके लिए विभाग के द्वारा टीकाकरण कराया जाता है। विभाग की टीम के द्वारा टीकाकरण शुरु किया है। गोशालाओं के टीकाकरण के बाद अब ग्रामों में भी पशुपालकों के गोवंशों का टीकाकरण शुरु किया गया है।
[ad_2]
Source link