[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 07 Feb 2023 12:18 AM IST
फिरोजाबाद। रोडवेज बस से यात्रा कर रहे तीन युवकों को जहर खुरानो ने नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया। एक युवक आगरा का जबकि दूसरा युवक सिरसागंज के गांव गुरईया सुहेलपुर का रहने वाला है। तीसरे युवक की हालत गंभीर होने पर उसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी।
गांव गुरइया सोयलपुर निवासी वीर बहादुर (42) व आगरा के मोती कटरा निवासी गौरव यादव दिल्ली से इटावा डिपो बस में सवार हुए थे। जबकि तीसरा युवक इटावा डिपो की दूसरी बस में बल्लभगढ़ से सवार हुआ था। रास्ते में बदमाशों ने नशीला पदार्थ लिखा दिया। युवकों के बेहोश होने पर बदमाश उनके पास रखी नकदी और अन्य सामान ले गए। परिचालक ने बस में सवारियों को चेक किया तो गौरव और वीर बहादुर बेहोशी की हालत में थे। जिनको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं एक अन्य बस में बल्लभगढ़ से यात्रा कर रहे युवक को भी इटावा डिपो की बस के परिचालक द्वारा बेहोशी की हालत में उपचार को भर्ती कराया गया है। युवक की हालत गंभीर होने पर उसके नाम पते नहीं मिल सके हैं।
[ad_2]
Source link