[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 13 Dec 2023 12:16 AM IST
कासगंज। रोडवेज बसों में सफर कर रहे हैं तो फर्स्ट एड बॉक्स भी साथ में लेकर जाएं। कभी चोट लगी तो रोडवेज बसों में जरूरी दवाएं नहीं मिलेंगी। मंगलवार को अमर उजाला पड़ताल में तीन बसों में से केवल एक बस में ही फर्स्ट एड बॉक्स एवं उसमें दवाएं मिलीं। रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए हर बस में फर्स्ट एड बॉक्स लगाया जाता है। जिससे यदि किसी यात्री को चोट लगने या बुखार होने पर प्राथमिक तौर पर दवाएं मिल सकें। रोडवेज की अधिकांश बसों में फर्स्ट एड बॉक्स व दवाएं नदारद हो चुकी हैं। एक यात्री आगरा से बरेली जा रहा था, उसके हाथ में चोट लगने पर उसे मरहम पट्टी के लिए बस में फर्स्ट एड बॉक्स नहीं मिला। मामला संज्ञान में आने पर अमर उजाला टीम ने बस स्टैंड पर बसों में फर्स्ट एड बॉक्स की पड़ताल की। महज एक बस में ही फर्स्ट एड बॉक्स में दवाएं मिलीं। दो बसों में दवाएं तो दूर बॉक्स ही गायब था। बस संख्या यूपी 81बीटी0597 और बस संख्या यूपी 81बीटी0596 में फर्स्ट एड बॉक्स नहीं मिला। इन बसें में यात्री सवार थे। एक बस यूपी 82एटी 5338 में फर्स्ट एड बॉक्स और उसमें दवाएं भी रखीं मिली।
व
[ad_2]
Source link