[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 17 Nov 2023 11:56 PM IST
मैनपुरी। रोडवेज को शासन से 4 नई बीएस-6 बसें मिली हैं। शासन से मिली बसों में से 2 बसें बेवर डिपो और 2 बसें छिबरामऊ उप डिपो को आवंटित कर दी हैं। शासन से मिली 4 नई बीएस-6 बसोंं के बाद जिले के रोडवेज के बेड़े में 15 बसें शामिल हो गई हैं।
दिल्ली में केवल बीएस-6 बसों को ही प्रवेश दिया जाएगा। पहले मैनपुरी डिपो में केवल 6 बीएस-बसें ही मौजूद थीं। मैनपुरी डिपो द्वारा मांगी गई अतिरिक्त बसों के बाद शासन ने 5 नई बीएस-बसें उपलब्ध करा दी थीं। बेवर डिपो और छिबरामऊ उप डिपो में बीएस-6 की कोई बस नहीं थी। अब शासन ने 4 नई बीएस-बसों का आवंटन कर दिया है। रोडवेज के बेड़े में अब 15 बीएस-बसें शामिल हो गई हैं। रोडवेज की सभी बीएस-6 बसों का संचालन दिल्ली मार्ग पर शुरू किया गया है। जिले से 30 बीएस-6 बसों की मांग के सापेक्ष रोडवेज को केवल नौ ही बीएस-6 बसें मिल सकी हैं। विभाग और शासन द्वारा जल्द ही और बीएस-6 बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल करने का आश्वासन दिया है।
[ad_2]
Source link