[ad_1]
रोजगार मेले में 238 युवाओं को मिला रोजगार
– निजी कंपनियों ने साक्षात्कार के बाद जारी किए नियुक्ति पत्र
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। राजकीय पॉलिटेक्निक में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन हुआ। यह मेला जिला सेवा योजन कार्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में लगाया गया। रोजगार मेले में विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा 238 बेरोजगारों को रोजगार दिया गया।
एक दिवसीय रोजगार मेले में डिक्शन इंडिया, भारत सीट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 122, पुखराज हर्बल केयर ने 26, एसआईएस सिक्योरिटी ने 20 जिनेवा क्रॉप साइंस द्वारा 30, क्रिस फाइनेंस द्वारा पांच, सुब्रतो द्वारा 35 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। साक्षात्कार के बाद कंपनियों के संचालकों ने उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किए।
इस अवसर पर करियर काउंसिलिंग का भी आयोजन हुआ। इसमें अधिकारियों ने रोजगार पाने और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की जानकारी दी गई। इस दौरान राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य यूएस यादव, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी विकास मिश्रा, द्विजेंद्र पांडेय, रवीश मिश्रा, हृदेश कुमार सक्सेना, बृजेश कुमार सिंह मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link