[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 05 Dec 2023 11:50 PM IST
कासगंज। मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत भरगैन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर लगाया गया। चिकित्सकों ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी।भरगैन चेयर मैन चमन सेठ ने फीता काटकर शिविर का उदघाट्न किया। नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप ने कहा कि नींद न आना, तनाव, उलझन घबराहट, शक करना, भूत प्रेत की छाया का भ्रम होना, मिर्गी, बेहोशी, नशा करना आदि मानसिक बीमारियों के लक्षण हैं। इनको अनदेखा न करें। लोग मानसिक समस्याओं से ग्रस्त होने पर अंधविश्वास में पड़ जाते हैं और किसी ओझा, वैध व तांत्रिक आदि के चक्कर में आकर अपना इलाज कराते है। जिससे मरीज की समस्या खत्म न होकर बढ़ जाती है। इसलिए अगर किसी व्यक्ति को भी मानसिक बीमारी है, तो उसे जिला चिकित्सालय में मनोचिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। पीएसडब्ल्यू वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मानसिक समस्या होने पर मरीज को प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार जिला सयुंक्त चिकित्सालय कासगंज के मनकक्ष कमरा नंबर 204 में आकर अवश्य परामर्श लेना चाहिए एवं टेली मानस के टोल फ्री नंबर 14416 पर भी किसी भी प्रकार के मानसिक बीमारी के परामर्श के लिए संपर्क किया जा सकता है।
[ad_2]
Source link