[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 15 Jun 2023 12:12 AM IST
कासगंज। पटियाली क्षेत्र में अलीगंज मार्ग पर अशोकपुर के पास मंगलवार की रात सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसे में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे सुरक्षा के लिए बनी रेलिंग से टकरा गई थी। घायल हुए बाइक चालक को जबतक उपचार के लिए अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई। उसकी मौत हो गई। सड़क हादसे में मृत बाइक सवार युवक श्याम बाबू (20) सिकंदरपुर वैश्य बढ़ौला गांव का निवासी था। मंगलवार की देर रात वह दरियावगंज से अपने गांव वापस आ रहा था। जैसे ही उसकी बाइक अशोकपुर गांव के पास पहुंची, तभी अनियंत्रित होकर पुलिया पर सुरक्षा के लिए बने रेलिंग से टकरा गई। हादसे में घायल युवक को स्थानीय लोग जबतक अस्पताल भेजने की व्यवस्था किए, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मृत युवक के परिजन को घटना की सूचना दी। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच सूचना पाकर युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा करने की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सड़क हादसे में मृतक श्याम बाबू निवासी बढ़ौला की शादी एक माह पूर्व जनपद बदांयू के उसैत थाना क्षेत्र के मुर्गरा गांव निवासी गुड्डो देवी के साथ हुई। गुड्डो देवी को नहीं पता था कि वह एक माह से सुहागिन रह सकेगी। पति की मौत की सूचना मिलने पर उसका रो-रो कर बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link