[ad_1]
गंजडुंडवारा। बदायूं जाने वाले मार्ग पर गांव नवाबगंज नगरिया के समीप सड़क किनारे मोड़ पर लगी रोलिंग टूटकर खराब हो गई है। जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सड़क किनारे रैलिंग को दुरुस्त कराने की मांग की है।
नगर से 12 किलोमीटर दूर देहात क्षेत्र में बदायूं जाने वाले हाईवे पर गांव नवाबगंज नगरिया स्थित है। मार्ग के पश्चिम किनारे पर काफी मोड़ है। इस मार्ग पर प्रति प्रतिदिन 10,000 से अधिक वाहन गुजरते हैं। इस मोड़ पर लगी रेलिंग 2 साल पहले खराब हो चुकी है। इससे मोड़ पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मोड़ पर कुछ दिन पूर्व इसी गांव के निवासी जयवीर की हादसे में मौत हो गई थी। मार्ग पर सहकारी क्षेत्रीय समिति स्थित है जिस पर किसान खाद बीज आदि के लिए आते जाते रहते हैं। गांव के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार का कहना है कि उन्होंने अधिकारियों से कई बार इस हाईवे पर लगी रोलिंग को ठीक कराने की मांग की, लेकिन ठीक नहीं हुई। जिलाधिकारी से रेलिंग सही कराने की मांग करने वालों में किसान नेता आज्ञाराम, बालकराम, माखन सिंह, मंगल लाल, आदेश कुमार आदि शामिल हैं।
पालिका प्रशासन से की लोगों ने नाला निर्माण की मांग
सोरोंजी। पर्यटक केंद्र के बराबर से लहरा घाट को जाने वाले बाईपास मार्ग पर नाला क्षतिग्रस्त होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों ने पालिका प्रशासन से नाला बनवाए जाने की मांग की है।
बाईपास मार्ग पर बृजमोहन भवन गेस्ट हाउस के सामने तो नाला की दीवार एक वर्ष पूर्व पूरी तरह टूटकर गिर गई। जिसके कारण सड़क बेहद संकुचित हो गई जिससे वाहन निकलने में परेशानी होती है। नाला टूटा होने के कारण यहां गंदगी भी काफी होती है। इसी नाले के पास बनी पुलिया भी काफी संकरी है एवं पुरानी जीर्ण अवस्था में है। यहां पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। श्रद्धालुओं के वाहनों का लहरा घाट आवागमन इसी मार्ग से होता है। जिससे इस मार्ग पर वाहनों का दबाव भी बना रहता है। स्थानीय वाशिंदों द्वारा कई बार नगरपालिका में सभासद के माध्यम से समस्या समाधान की मांग रखी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पालिका के अधिशाषी अधिकारी से नाला निर्माण कर दीवार को बनवाए जाने की मांग गई है। जिससे हादसा न हो। मांग करने वालों में दिलीप दीक्षित, श्रीकृष्ण घूरके, प्रदीप कुमार, दाताराम आदि शामिल हैं।
[ad_2]
Source link