[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 08 Sep 2023 12:00 AM IST
कासगंज। रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 27.55 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। कोर्ट ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज के आदेश पुलिस को दिए हैं।
ग्राम नरौली निवासी दिनेश कुमार की मुलाकात वेद प्रकाश निवासी बल्लीपुर हरदोई से हो गई। उसने बताया कि सचिवालय में उसकी काफी जान पहचान है। वह नौकरी लगवा देगा। इसके बाद उसने अपने ममेरे भाई विकास , देवेंद्र, साले दिनेश, राकेश रिश्तेदार धुव्र को बताई। उनके नौकरी के लिए राजी हो जाने पर वेदप्रकाश से बात की। बेद प्रकाश, राजवीर निवासी ककौली लखनऊ के साथ 28 जुलाई 2013 को नरौली आए। आठ आठ लाख रुपये में नौकरी लगवाने की बात पक्की हो गई। इसके बाद एक लाख रुपये एडवांस दे दिए। बाद में और रुपये भी दिए गए। कुल 28 लाख रुपये दिए गए। इसके बाद भी नौकरी नहीं लगवाई। जब धन की मांग की गई तो टालमटोल करने लगे। इस मामले में सुरेश चंद्र निवासी बुद्धेसरन लखनऊ व कृष्णा देवी निवासी ककौली लखनऊ आदि भी शामिल रहे। 23 जुलाई 2023 राजवीर व वेद प्रकाश नरौली पहुंचे। दिनेश कुमार से गाली गलोज करते हुए धमकी दी। इस मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अधिकारियों से शिकायत का भी कोई नतीजा नहीं निकला। पीड़ित ने अधिवक्ता मानिक चंद्र के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट ने पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए।
[ad_2]
Source link