[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 02 Apr 2023 11:46 PM IST
कासगंज। क्षेत्र के ग्राम नदरई में रेलवे ट्रैक के समीप एक युवक का शव मिला। जानकारी पर पुलिस ने मौके पहुंच गई। युवक ट्रेन से आगरा जा रहा था। उसकी ट्रेन से गिर कर मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रेलवे ट्रैक पर शव रवि निवासी नगला चितर थाना रिजौर जनपद एटा का था। रविवार की सुबह लोगों ने रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा देखा। युवक के शव होने की जानकारी पर आस-पास के अन्य ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उसके शिनाख्त किए जाने के प्रयास किए। उसकी शिनाख्त रवि निवासी नगला चितर के रूप में हुई। जानकारी होने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
पिता रामविलास ने बताया कि वह अपनी बहन के यहां सोरोंजी आया हुआ था। वह ट्रेन से आगरा जा रहा था। इसी दौरान वह ट्रेन से किसी तरह गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी वीपी गिरि ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी कोई तहरीर परिजनों ने नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link