[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 25 Oct 2023 11:58 PM IST
कासगंज। रेलवे जंक्शन पर अब यात्रियों को एटीएम के माध्यम से धन निकासी की सुविधा उपलब्ध होगी। एटीएम की स्थापना का कार्य रेलवे जंक्शन पर चल रहा है। एटीएम मशीन भी पहुंच चुकी है। 15 नवंबर से इसके शुरू होने की उम्मीद है। धन निकासी के लिए जरूरतमंद यात्रियों को जंक्शन के बाहर एटीएम पर जाना होता था, लेकिन अब उन्हें इस भागदौड़ से राहत मिल सकेगी।
रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1 के मुख्य द्वार के पास एटीएम लगाया जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यह सुविधा रेलवे जंक्शन पर शुरू करने की कवायद चल रही है। 35 करोड़ रुपये की लागत से जंक्शन पर पुनर्निर्माण का कार्य हो रहा है। अन्य यात्री सुविधाएं भी निकट भविष्य में बढ़ेंगी। सभी एटीएम कार्डों के माध्यम से 4000 रुपये की धनराशि की निकासी की जाएगी। तमाम यात्री कई बार जेब कटी व अन्य घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में एटीएम होने पर उन्हें विषम परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
वर्जन
– जंक्शन पर एटीएम की व्यवस्था शीघ्र शुरू की जाएगी। एटीएम मशीन आ चुकी है। शीघ्र ही स्थापना का कार्य शुरू हो जाएगा। 15 नवंबर तक संचालन शुरू करने की कोशिश है- मनोज शर्मा, स्टेशन अधीक्षक।
[ad_2]
Source link