[ad_1]
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस को लेकर मंगलवार को शहर के पंडित जवाहर लाल नेहरू स्पोट्स स्टेडियम में सीनियर बालक वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन रेलवे ग्राउंड और सीनियर बॉयज ने जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया।
दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैनपुरी वॉलीबाल संघ के सचिव राघवेंद्र दुबे ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का उदघाटन मैच रेलवे ग्राउंड और केआईसी क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें रेलवे ग्राउंड ने 2-0 के अंतर से जीत हासिल की। दूसरा मैच सीनियर बॉयज और लॉर्ड कृष्णा एजूकेशनल एकेडमी के बीच हुआ जिसमें सीनियर बॉयज ने 3-2 के अंतर से जीत दर्ज की।
इस अवसर पर उप क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार, वॉलीबाल कोच इस्तिखार अहमद, सौरभ पाराशर, संजीव कुमार, अमर यादव, अजय चतुर्वेदी, अमन यादव, आशीष, अर्पित सिंह, शैलेद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link