[ad_1]
कासगंज। यदि आप बदायूं बरेली की ओर आवागमन कर रहे हैं यहा फिर सिकंदराराऊ की ओर जाने वाले है, तो सोच समझकर ही इन मार्गों पर निकलें, क्योंकि कांवड़ मेले के चलते रूट डावर्जन किया गया है। इसके चलते बसों और मालवाहक वाहनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। यह परिवर्तन आज शुक्रवार से सोमवार तक लागू रहेगा और यह व्यवस्था आगामी 30 अगस्त चलती रहेगी। क्योंकि इस बार दो माह का श्रावण मास है। इस मार्ग परिवर्तन से दूरी तो बढ़ेगी ही साथ ही किराये में भी वृद्धि होगी। यात्रियों के साथ साथ माल वाहक वाहनों के चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। मार्ग परिवर्तन के कारण 30 से 50 किलोमीटर तक की दूरी बढ़ जाएगी। परिवहन निगम की बसों का किराया भी बढ़ जाएगा। वहीं मालवाहक वाहनों पर भी अतिरिक्त डीजल का खर्च बढ़ेगा। मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था आज शुक्रवार की शाम से लागू की जा रही है। कासगंज से सिकंदराराऊ की ओर जाने वाली बसों को एटा होकर निकाला जाएगा। जिससे सिकंदराराऊ की दूरी 31 किलोमीटर बढ़ जाएगी, यहां यात्रियों को 36 रुपये अतिरिक्त किराया देना होगा। इसी तरह से दिल्ली की ओर जाने वाली बसें अतरौली रूट से गंगीरी होकर निकाली जाएंगी, लेकिन इस रूट से न दूरी बढ़ेगी और न किराए पर असर होगा। इसके अलावा बदायूं, बरेली की ओर से आने वाले भारी वाहन बदायूं से कादरगंज पुल होकर थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र से होकर निकाला जाएगा, जो जनपद की सीमा में प्रवेश करते हुए एटा होते हुए गंतव्य की ओर रवाना होंगे। वहीं कछला गंगाघाट जनपद बदायूं से आने वाले भारी वाहन को कछला सीमा पर रोका जाएगा और दो पहिया मोड़ नगरिया थाना सोरोंजी से डायवर्ट कर सहावर से अमांपुर एटा होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगे। एटा, हाथरस, अलीगढ़ व कासगंज से बदायूं बरेली जिले की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों को नदरई तिराहा रेलवे अंडरपास से होते हुए सौरभ ढाबा एटा रोड से घुमाकर मंडी तिराहा कासगंज से अमांपुर, सहावर, गंजडुंडवारा क्षेत्र होते हुए बदायूं जनपद में प्रवेश कराया जाएगा। मालवाहक वाहनों की दूरी भी 50 किलोमीटर तक बढ़ जाएगी। जिससे डीजल पर अतिरिक्त खर्च वाहन स्वामियों को देना पड़ेगा और वाहन चालकों को उपमार्गों से गुजरने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
कांवड़ मेले को लेकर रूट डायवर्ट किया गया है। यह व्यवस्था शुक्रवार से सेामवार तक लागू रहेगी। लोग व्यवस्थाओं में सहयोग करें। जिससे परेशानियों का सामना न करना पड़े- सौरभ दीक्षित, एसपी।
सिकंदराराऊ के लिए जाने वाली बसों को एटा होकर निकाला जाएगा। जबकि दिल्ली की बसों को गंगीरी होकर निकाला जाएगा। सिकंदराराऊ जाने के लिए 36 रुपये का अतिरिक्त किराया लिया जाएगा। क्योंकि 31 किलोमीटर की दूरी एटा होकर बढ़ जाएगी।- बृजेश कुमार, डिपो प्रभारी।
[ad_2]
Source link