[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 17 Dec 2023 11:57 PM IST
कासगंज। लगातार युवतियां और महिलाएं साइबर हिंसा का शिकार हो रही हैं। साइबर हिंसा का शिकार हुई गंजडुंडवारा क्षेत्र की एक युवती का मामला प्रकाश में आया है। रिश्तेदार युवक के द्वारा युवती के अश्लील फोटो फेसबुक स्टोरी पर लगाकर उसे वायरल किया। मामला संज्ञान में आने पर युवती के परिजन ने इसकी शिकायत पुलिस से की। मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने आराेपी युवक के खिलाफ थाने में आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
बताया गया कि आरोपी युवक प्रशांत कुमार अलीगढ़ जिले के सासनी गेट थाना क्षेत्र के जयगंज का निवासी है। परिजनों ने बताया कि युवक ने व्हाट्सएप के माध्यम से युवती का फोटो ले लिया, गया और उसे एडिट करके अश्लील बना दिया। इस फोटो को युवक ने वायरल कर दिया। फोटो के साथ अश्लील मैसेज भी युवक के द्वारा भेजे जा रहे हैं। युवक की इस करतूत से परिवार के लोग परेशान हैं। युवती भी काफी परेशान है। परिवार के लोगों ने आरोपी युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। आरोपी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। अब पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link