[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 09 Aug 2023 11:45 PM IST
कासगंज। थाना क्षेत्र के गांव भिटौना के एक युवक ने सोशल मीडिया पर रिवॉल्वर के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मीडिया सेल के द्वारा मामला संज्ञान में लेते हुए कासगंज के थाना प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई की है।
गांव भिटौना के एक युवक साजिम ने सोशल मीडिया पर रिवॉल्वर के साथ फोटो वायरल कर दिया। मीडिया सेल ने मामला संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपनिरीक्षक औशान सिंह ने आरोपियों को चिह्नित करते हुए मुखबिर की सूचना पर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी को चिह्नित कर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। शीघ्र ही चार्जशीट न्यायालय में दाखिल करने की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link