[ad_1]
भोगांव। रामलीला मैदान में बाबा साहब की प्रतिमा के ऊपर कुछ लोग क्रंकीट का शेड डलवा रहे थे। किसी ने इसकी शिकायत एसडीएम से की। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। बिना जानकारी निर्माण न करने की हिदायत दी गई।रामलीला मैदान में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है। मंगलवार को वहां शेड डलवाने के लिए गड्ढे खोदे जाने का काम चल रहा था। इसकी शिकायत किसी के द्वारा एसडीएम से की गई। सूचना मिलने के बाद एसडीएम अंजली सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गईं। वहां कराए जा रहे निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली। एसडीएम ने कहा कि बिना जानकारी दिए कोई निर्माण कार्य न कराया जाए। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि चुनाव तक निर्माण कार्य न करें। वहीं कार्य रोके जाने से समाज के लोगों में नाराजगी देखी गई। पुलिस कार्य कराने वालों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
[ad_2]
Source link