[ad_1]
कासगंज। नौतपा का दूसरा दिन भी नहीं तपा। बृहस्पतिवार की रात को चली तेज हवा के साथ हुई बारिश का असर शनिवार को भी बना रहा। पारा 4 डिग्री और नीचे आ गया, जिससे अधिकतम पारा 34 डिग्री तक ही रहा। पारा नीचे आ जाने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल गई। 28 मई तक यलो अलर्ट के चलते आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। बारिश से किसान के चेहरे खिल गए।
बृहस्पतिवार की मध्य रात्रि से मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। तेज हवा चलना शुरू हो गई। इसी के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। काफी देर तक बारिश होती रही। रात में बारिश होने से पारा काफी नीचे आ गया। सुबह के समय भी ठंडी हवा चलती रही, जिससे न्यूनतम पारा 23 डिग्री तक रहा।
दिन के समय आसमान में हल्के बादल छाए रहे, जिससे सूर्य की तपिश कम हो गई, जिससे दोपहर के समय अधिकतम पारा 34 डिग्री तक ही पहुंचा। शाम के समय आसमान में बादल घिरे आए, जिससे पारा फिर से नीचे आना शुरू हो गया। पूरे दिन मौसम सुहाना बना रहा, जिससे लोगों को काफी राहत महसूस हुई।
रात में हुई बारिश से अरबी, मूंगफली, मक्का आदि के उत्पादक किसान खुश नजर आए। फसल को पानी लग जाने से अच्छी फसल की उम्मीद बंधी है।
अरबी की फसल के लिए अधिक पानी की आवश्कयता होती है। रात की बारिश से फसल को पानी मिल गया है, जिससे अच्छी फसल की उम्मीद है। -किसान विपिन, कादरपुर
मूंगफली की फसल बोई है। बारिश से फसल को काफी लाभ मिला है। फसल को सिंचाई की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अच्छी फसल होने की उम्मीद है। – किसान जितेंद्र, तिलसई खुर्द
[ad_2]
Source link