[ad_1]
कासगंज। रविवार की रात मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। रात में जमकर मेघा बरसे। इससे सब्जी की फसलों पर काफी असर पड़ गया। 20 प्रतिशत तक सब्जी की फसलें प्रभावित हो गई। बार-बार बदल रहे मौसम के मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। गेेहूं की फसल कट जाने के बाद खाली हुए खेतों में किसान ने सब्जी की फसलों को बो रखा है। लेकिन मौसम का मिजाज इस समय सब्जी की फसलों के लिए माफिक नहीं बैठ पा रहा। इस माह में पहले तीन दिन बारिश का मौसम रहा। तीन दिनों में अच्छी बारिश हुई, जिससे सब्जी की फसलों पर प्रभाव पड़ गया। रही सही कसर रविवार की रात को हुई बारिश ने पूरी कर दी। रात को एक घंटे तक अच्छी बारिश हुई।जिले में सबसे अधिक बारिश कासगंज क्षेत्र में हुई। एक घंटे में 5 मिमी बारिश हो गई। वहीं, सहावर में 3.8 मिमी एवं पटियाली में सबसे कम 2 मिमी बारिश हुई। इस समय खेतों में सब्जी की फसलों में अरबी, भिंडी, लौकी, तोरई, पालक, मिर्च, आदि की फसलें है। इन फसलों को बारिश से नुकसान हो गया।
रात में हुई बारिश के बाद सोमवार को दिन मेंं सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी हुई। हालांकि दोपहर में धूप निकल आई, लेकिन सांय के समय फिर से बादल घिर आए। जिससे एक बार फिर किसान की चिता बढ़ गई।
सब्जी की फसलों को इस समय बारिश की आवश्यकता नहीं है। पिछले दिनों हुई बारिश से फसलों को काफी नुकसान हो गया। रात में हुई बारिश से भी फसलें प्रभावित हो गई। 20 प्रतिशत तक फसलों को नुकसान हुआ है। -श्रीकूष्ण, किसान सुल्तानपुर
बारिश से सबसे अधिक नुकसान मिर्च, पालक की सब्जियों को हुआ है। जिससे किसान की चिंता बढ़ गई है। रात मेंं बारिश होने से गांव में भी पानी भर गया। यदि अब और बारिश हुई तो किसान बर्बाद हो जाएगा। – अशर्फीलाल, किसान, सुल्तानपुर
[ad_2]
Source link