[ad_1]
कासगंज। गंजडुंडवारा के ग्राम राजेपुर कुर्रा में बच्चों में खसरे के बाद निमोनिया का खतरा बढ़ गया है। दो बच्चों के निमोनिया की चपेट में आ जाने के बाद उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक चार बच्चे निमोनिया की चपेट में आ चुके हैं। बच्चों पर बीमारियों का खतरा देख ग्रामीण चिंतित नजर आ रहे हैं।ग्रामीण रवेंद्र की पुत्री कामिनी (7) एवं पुत्र अर्पित (3) को 5 मई को खसरे की शिकायत हुई। इसके बाद चिकित्सकों ने दवा दे दी, लेकिन दोनों बच्चों की रविवार की रात्रि अचानक हालत बिगड़ गई। दोनों बच्चों को निमोनिया की शिकायत होने लगी। उनको खांसी के साथ ही सांस लेने में दिक्कत की शिकायत हुई। इसके बाद दोनों बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों को भर्ती कर लिया गया।
इससे पहले 2 मई को लवी (1.5) पुत्री मुन्नालाल, एवं 4 मई को प्रियंका (6) पुत्री कांतीलाल को खसरे के बाद निमोनिया की शिकायत हो गई। इन बालिकाओं को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। बताते चलें कि गांव में खसरा से 3 बच्चों की मौत हो चुकी है। जबकि 25 बच्चों में खसरे की शिकायत के बाद इलाज चल रहा है।
दो बच्चों में निमोनिया की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब बालिकाओं की सेहत में सुधार आ रहा है। गांव में वंचित बच्चों का टीकाकरण भी कराया जा रहा है। – डाॅ. एएन सिंह, सीएमएस
[ad_2]
Source link