[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 26 Oct 2023 11:40 PM IST
कासगंज। राज्यकर विभाग ने दीपावली पर्व को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की। इस बैठक के मुख्य अतिथि विधानपरिषद सदस्य रजनीकांत माहेश्वरी रहे। उन्होंने बैठक में कहा कि कर व्यवस्था से मिलने से वाले कर का खर्च विकास के कार्यों में होता है। हम सभी कारोबारी कर व्यवस्था के अंतर्गत कर अदा करें। जिससे विकास में बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि राज्य कर विभाग की यह जिम्मेदारी है कि व्यापारी भयभीत न हो, उसे कर देने के लिए प्रेरित करें। व्यापारी का उत्पीडऩ न हो।
राज्य कर विभाग के उपायुक्त चंद्रशेखर ने कर व्यवस्था के संबंध में बताया। उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व पर बाजारों में अच्छी बिक्री होती है। सहायक आयुक्त सत्यप्रकाश ने बैठक आयोजित करने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस दौरान राज्य कर अधिकारी विकास ने जीएसटी की पंजीयन व्यवस्था के बारे में बताया। राज्य कर अधिकारी मुकेश मुकुट ने बैठक का संचालन किया। इस दौरान कारोबारी अरविंद अग्रवाल, जयकुमार गुप्ता, गोपाल मराठा, पंकज माहेश्वरी, सुधीर गुप्ता, नरेश चंद्र गुप्ता, मोनू अग्रवाल, ललित गुप्ता सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट एवं संपादन अजय झंवर
[ad_2]
Source link