[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 19 Nov 2023 12:03 AM IST
कासगंज। बार एसोसिएशन की बैठक तहसील परिसर में आयोजित की गई। जिस में तहसील के अधिवक्ताओं ने राजस्व न्यायालयों की कार्यप्रणाली पर आक्रोश जताया। अधिवक्ताओं हड़ताल रहे, जिससे वादकारी भी भटकते दिखे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। अधिवक्ताओं ने कहा कि राजस्व की न्यायालय में केस की लिस्ट एक दिन पूर्व तैयार नहीं की जाती है जिस कारण अधिवक्ता वादकारी का पक्ष न्यायालय के समक्ष नहीं रख पाता। पीठासीन अधिकारी दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद नियत तिथि पर आदेश पारित नहीं करते। उप जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी न्यायिक की कोर्ट में एक ही पेशकार है जो समय पर न्यायालय नहीं आते। नोटिस देने के बाद भी पत्रावली में रिपोर्ट को लंबे समय को लटका दिया जाता है जिस कारण पक्षकार को न्याय समय से नहीं मिल पता है।
राजस्व की अपर तहसीलदार की कोर्ट खाली होने से तहसीलदार की कोर्ट में एक दिन में 250 पत्रावली पेश होती आ रही है। पिछले 4 माह से पीठासीन अधिकारियों ने कोई भी आदेश पारित नहीं किया है। जिससे अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। तहसील राजस्व के अधिवक्ताओं ने तहसील के कामकाज को जल्दी से नियमित तरीके से करने को कहा। तहसील राजस्व के अधिवक्ताओं ने काम को सुधारने के लिए 3 दिन का समय दिया है। यदि ऐसा नहीं होता तो हड़ताल जारी रहेगी।
[ad_2]
Source link