[ad_1]
सोरोंजी। तीर्थनगरी के कछला गेट पर रेलवे क्रॉसिंग के पार विकास खंड कार्यालय के सामने राजमार्ग पर सब्जी की मंडी लगती है। जिसके कारण मार्ग जाम हो जाता है और राजमार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाती है।
यातायात अवरुद्ध रहने की स्थिति घंटों तक बनी रहती है, बीच बीच में ट्रेनों के गुजरने के कारण रेलवे फाटक भी बंद हो जाने से जाम की स्थिति और भीषण हो जाती है। इस दौरान पुलिस भी पूरी मंडी में कहीं नजर नहीं आती। वाहन जल्दी निकालने के चक्कर में गलत साइड में वाहन खड़ा कर चालक समस्या और बढ़ा देते हैं। सोरोंजी पुलिस लाइन से उझानी तक अभी राजमार्ग की सड़क एकल ही है। आधी सड़क किसान अपनी जुगाड़ गाड़ियां लाकर घेर लेते हैं। जिनमें उनकी उपज लदी होती है, बाकी आधी सड़क पर दिन भर वाहन रुककर व रेंगकर गुजरते रहते हैं। तीर्थनगरी आलू, लाल मिर्च, प्याज, लहसुन, तंबाकू, मेंथा आदि की पैदावार में अग्रणी है, यहां के किसान व व्यापारी कई दशकों से उपमंडी स्थल के निर्माण की मांग कर रहे हैं। संत तुलसीदास नगर विकास समिति संयोजक डॉ. प्रभाकर पाराशर की मांग पर 1978 में प्रदेश के कृषि मंत्री रहे बलराम सिंह यादव ने उपमंडी के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की थी, लेकिन आज तक मंडी समिति के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यहां मंडी स्थापित नहीं हो पाई।
लोगों की बात-
– मंडी लगने के कारण जाम की समस्या काफी पुरानी है, मंडी समिति का निर्माण न होने के कारण सड़क पर ही मजबूरी में मंडी लगानी पड़ती है। दिलीप दीक्षित, मसाला व्यापारी
– जनपद में आलू, मिर्च, प्याज, लहसुन की बंपर पैदावार करने वाले यहां के किसानों की सुविधा के लिए सरकार उप मंडी स्थल भी नहीं बनवा पा रही। जिससे किसान व व्यापारी दोनों परेशान हैं- इमरान राइन, मंडी व्यापारी
– मंडी स्थल पर निर्माण के लिए नगरपालिका के स्तर से शासन और प्रशासन में पैरवी करके प्रस्ताव तैयार कराया जाएगा। शासन के स्तर से इस संबंध में निर्णय होगा। रामेश्वर दयाल महेरे, चेयरमैन।
[ad_2]
Source link