[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 01 Dec 2023 12:25 AM IST
कासगंज। कलक्ट्रेट सभागार में बृहस्पतिवार को विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध रोल आब्जर्वर मंडल आयुक्त रविंद्र ने जन प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने, शिकायतों, दावों और सुझावों के निस्तारण पर विचार किया गया। साथ ही राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि पोलिंग बूथों पर बीएलए की तैनाती कर पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करें। विशेष अभियान दिवस दो और तीन दिसंबर को सभी बीएलओ अपने पोलिंग बूथों पर मौजूद रहें। मंडलायुक्त रविंद्र ने कहा कि चुनाव में निर्वाचक नामावलियां जितनी शुद्ध होंगी उतने ही अच्छे व पारदर्शी तरीके से चुनाव हो सकेगा। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा कोई भी युवा वोटर बनने से न छूटने पाए। मृतक व शिफ्टेड मतदाताओं के नाम सूची में न रहें। साथ ही राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वह भी मतदान केंद्रों पर बूथ स्तरीय एजेंट की तैनाती जल्द कराएं। जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन स्वीप के माध्यम से किया जा रहा है। मतदाता सूची की शुद्धता और नवीन मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज कराए जाने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. वैभव शर्मा ने बताया कि भाजपा और समाजवादी पार्टी ने बीएलए की सूची उपलब्ध कराई है। अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन 5 जनवरी को होगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बीएसपी, अपना दल एवं अन्य मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link