[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 29 Oct 2023 12:12 AM IST
कासगंज। किसानों के लिए विभिन्न प्रजातियों के गेहूं और सरसों के बीज अनुदान पर मिलेंगे। इनका वितरण राजकीय बीज गोदामों से शुरू किया गया है। बीजों का वितरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। जनपद के हर विकास खंड पर राजकीय बीज गोदाम हैं। किसानों के द्वारा गेहूं की बुवाई के लिए तैयारियां शुरू की जा रही हैं। वहीं कृषि विभाग के द्वारा भी तैयारियां की गई हैं। जिसमें गेहूं की अलग अलग प्रजातियों के बीज उपलब्ध कराए गए हैं। जिनमें नवीन एवं अधिक उपजदायी प्रजातियों के बीज शामिल हैं। गोदामों पर डीबीडब्लू-303, डीबीडब्ल्यू-187, डीबीडब्ल्यू-222, डीबीडब्लू -296, डब्ल्यूएच-1270, एचडी-3226, पीबीडब्लू-1जेडएन, पीबीडब्लू-723 एवं एचडी-3086 प्रजातियों के बीज उपलब्ध हैं। वहीं भंडारों पर सरसों, मटर व मसूर के बीज भी उपलब्ध है। सरसों प्रजाति पूसा सरसों-32 बायो फोर्टीफाइड प्रजाति है तथा इसका तेल स्वास्थ्य के लिए उत्तम माना जाता है। गेहूं की सभी प्रजातियों के प्रमाणित बीज का विक्रय दर 4090 रुपये प्रति क्विंटल एवं आधारीय बीज का 4320 रुपये प्रति क्विंटल है। अनुमन्य अनुदान 2000 रुपये प्रति क्विंटल है। सरसों बीज का विक्रय दर 12870 रुपये प्रति क्विंटल तथा अनुदान बीज मूल्य का 50 प्रतिशत है। जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्र ने बताया कि किसान विकासखंड स्तर पर स्थापित राजकीय कृषि बीज भंडारों से अनुदान पर बीज लेकर समय से बुवाई कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link