[ad_1]
कासगंज। माहेश्वरी महिला समिति ने श्रीमती गंगा देवी माहेश्वरी भवन में भजन कार्यक्रम एवं करवा चतुर्थी पर्व को ध्यान में रखते हुए थाली व करवा सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें समाज की महिलाओं ने देवी के भजन प्रस्तुत करने के साथ ही आकर्षक करवा एवं थाली सजाई। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। समिति की अध्यक्ष अलका माहेश्वरी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। समाज की महिलाओं ने नवरात्र पर्व को ध्यान में रखते हुए भजन कार्यक्रम का आयोजन किया। चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, लांगुरिया पर नृत्य किया। मंत्री नीलम पल्तानी ने बताया कि 2 नवंबर को माहेश्वरी महिला समिति और श्री डीडू माहेश्वरी युवक मंडल कासगंज गंगा देवी माहेश्वरी भवन में डाडिया ऩ़ृत्य कार्यक्रम का आयोजन करेगा।
करवा थाली सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम राखी भडसारी, द्वितीय साधना पल्तानी, तृतीय याचना डागरा रहीं। इस दौरान दीप्ति बिड़ला, अनीता बिडला, अंजलि जाजू ,सुधा जाजू पूनम लाहोटी, लता गुप्ता, सोमवती जाखेटिया, रंजना खासट ,संगीता झंवर, शीतल बदियादा रंजीता झंवर, नीलू बदियादा, पूनम खटौड, सरिता पल्तानी आदि मौजूद रहीं।
[ad_2]
Source link