[ad_1]
करहल। गांव नगला मूंज में लेखपाल की चेतावनी के बाद भी रसूखदार ने पहले दीवार बना ली। इसके बाद लिंटर डलवाना शुरू कर दिया। चेतावनी का कोई असर न होने के बाद रसूखदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। तहसील में तैनात लेखपाल अजय कुमार शाह रंपुरा और खेड़ा महान क्षेत्र का कार्य देख रहे हैं। खेड़ा महान के मजरा नगला मूंज में सरकारी खाद के गड्ढे की गाटा संख्या 1440 अभिलेखों में दर्ज हैं। वर्तमान प्रधान द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि सरकारी जगह पर गांव निवासी राजवीर ने वहां पक्की दीवार बनाकर दीवार लगाकर लिंटर डलवाया जा रहा है। सोमवार को जब मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो देखा कि रसूखदार वहां मकान बनाकर अवैध कब्जा कर रहा है। पूर्व में निरीक्षण कप दौरान उसे अवैध निर्माण न करने की चेतावनी दी गई थी। लेकिन वह बाज नहीं आया। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने रसूखदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link