[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 15 Dec 2023 12:58 AM IST
बिछवां। सुल्तानगंज में ग्राम पंचायत की जमीन पर रसूखदार ने कब्जा कर लिया है। कब्जा होने के चलते वहां सुंदरीकरण आदि का कार्य नहीं हो पा रहा है। ग्राम प्रधान ने थाने में तहरीर देकर रसूखदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है।थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानगंज के ग्राम प्रधान रामेश्वर दयाल ने थाने में तहरीर दी। बताया कि ग्राम सभा की जमीन पर एक तालाब स्थित है। तालाब की भूमि पर गांव निवासी रसूखदार ने कब्जा कर लिया है। राजस्व विभाग की ओर से दो बार जमीन से कब्जा हटवाया जा चुका है, लेकिन रसूखदार फिर से कब्जा कर लेता है। ग्रामीण जब विरोध करते हैं तो वह झगड़ा करने पर आमादा हो जाता है। इस कारण तालाब का सुंदरीकरण नहीं हो पा रहा है। गांव के घरों से निकलने वाला पानी तालाब में जाता है। पानी को रोकने के लिए वहां पक्की नाली का निर्माण कार्य कराया गया था, लेकिन रसूखदार ने नाली भी तोड़ दी। जब दोबारा नाली खुदवाई तो मिट्टी डालकर समतल कर दिया गया। तालाब का पानी सूख नहीं पा रहा है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link