[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में इंडियन काउंसिल ऑफ केमिस्ट्स का तीन दिवसीय 41वां राष्ट्रीय अधिवेशन 27 दिसंबर से डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के जेपी सभागार में होगा। इसमें 50 विश्वविद्यालयों से 400 रसायन विशेषज्ञ शामिल होंगे।
खंदारी परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस में मीडिया से रूबरू होते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कुलपति प्रो. जीसी सक्सेना ने बताया कि अधिवेशन का उद्घाटन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ऑनलाइन करेंगी। सेमिनार में यंग साइंटिस्ट अवार्ड और वीमैन साइंटिस्ट अवार्ड भी दिए जाएंगे। संयोजक प्रो. अजय तनेजा ने बताया कि रसायन विज्ञान में शोध और इसमें करियर के बढ़ते विकल्प पर रसायनविद मंथन करेंगे। मैटेरियल, हेल्थ एंड एनवायरमेंट विषय पर विशेष व्याख्यान होगा। इसमें उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल समेत देश-विदेश से वक्ता शामिल होंगे।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि अधिवेशन से छात्रों को भी वक्ताओं से सीखने मिलेगा। 1981 के बाद से आईसीसी का अधिवेशन हो रहा है। महाराज सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश धाकरे, आगरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. मनोज रावत ने कहा कि इसमें शोधपत्र भी प्रस्तुत होंगे। पोस्टर विमोचन में प्रो. एससी गोयल, प्रो. अमित अग्रवाल, प्रो. देवेंद्र कुमार, प्रो. गौतम जैसवार, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. आशीष कुमार, चेतन गौतम आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link