[ad_1]
कासगंज। नरमू की शाखा ने रनिंग कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय पूर्ण रवैया के खिलाफ रेलवे जंक्शन पर प्रदर्शन किया। वहीं मांगों को शीघ्र पूरा किए जाने की मांग की।
शाखा सचिव प्रेम सिंह मीणा ने कहा कि चीफ लोको इंस्पेक्टर सहित लोको रनिंग स्टाफ भारतीय रेलवे की महत्वपूर्ण श्रेणियां हैं। रेल मंत्रालय द्वारा रनिंग कर्मचारियों के साथ किये जा रहे अन्याय पूर्ण रवैये से कर्मचारियों में रोष है। शाखा अध्यक्ष आनंद वर्धन ने कहा कि लगातार मांग के बावजूद लोको और ट्रैफिक रनिंग स्टाफ के वेतनमान में सुधार नहीं किया गया है। रनिंग शाखा के संगठन मंत्री अविनाश कुमार ने कहा कि रनिंग स्टाफ से लगातार ओवर ड्यूटी कराई जा रही है।
आए दिन नए-नए आदेश जारी कर उन पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। रेल प्रशासन द्वारा रनिंग स्टाफ का यदि लगातार उत्पीड़न किया जाता रहा तो ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन और नरमू के द्वरा बड़ा आंदोलन किया जायेगा । इस दौरान सिकंदर कुमार, विवेकानंद दीक्षित, जयप्रकाश, सतेंद्र, रामलाल मीना, वीके सिंह सुमन आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link