[ad_1]
ख़बर सुनें
फोटो 15 नंबर है।
रग्बी 15 में पुरुष व महिला की अलीगढ़ की टीमें क्वार्टर फाइनल में
रग्बी 7 महिला की टीम ने भी बनाई क्वार्टर फाइनल में
तीनों ही टीमों में केए कॉलेज कॉलेज के 40 खिलाड़ी कर रहे हैँ प्रतिभाग
संवाद न्यूज एजेंसी
कासगंज। अखिल भारतीय विश्व विद्यालय संघ के द्वारा अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय रग्बी प्रतियोगिता किट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर में आयोजित की गई। जिसमें राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ की रग्बी 15 पुरुष, रग्बी 15 महिला एवं रग्बी 7 महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। विश्वविद्यालय की टीम में 40 खिलाड़ी केए कॉलेज कासगंज के हैं।
अखिल भारतीय विश्व विद्यालय रग्बी का प्रतियोगिता दो संस्करण रग्बी 15 एवं रग्बी 7 में आयोजित की जा रही है। इसमें महिला एवं पुरुष दोनो टीमों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की टीमों में 70 खिलाड़ियों में से 40 खिलाड़ी केए कॉलेज के शामिल हुए और बेहतर प्रदर्शन किया। इसमें अलीगढ़ की रग्बी 15 पुरुष, रग्बी 15 महिला, रग्बी 7 महिला टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ के टीम मैनेजर डॉ. प्रवीण कुमार जादौन ने बताया कि प्री क्वार्टर फाइनल में रग्बी 15 पुरुष में अलीगढ़ की टीम ने जेआरएन यूनिवर्सिटी उदयपुर को 67-0 से पराजित किया। वहीं रग्बी 15 महिला में अलीगढ़ की महिला टीम ने सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना को 21-0 से पराजित किया। रग्बी 7 में अलीगढ़ की महिला टीम ने डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को 5-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया है। केए कॉलेज के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर केए कॉलेज के प्रधानाचार्य एके रुस्तगी एवं शिक्षकों ने बधाई दी है।
फोटो 15 नंबर है।
रग्बी 15 में पुरुष व महिला की अलीगढ़ की टीमें क्वार्टर फाइनल में
रग्बी 7 महिला की टीम ने भी बनाई क्वार्टर फाइनल में
तीनों ही टीमों में केए कॉलेज कॉलेज के 40 खिलाड़ी कर रहे हैँ प्रतिभाग
संवाद न्यूज एजेंसी
कासगंज। अखिल भारतीय विश्व विद्यालय संघ के द्वारा अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय रग्बी प्रतियोगिता किट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर में आयोजित की गई। जिसमें राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ की रग्बी 15 पुरुष, रग्बी 15 महिला एवं रग्बी 7 महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। विश्वविद्यालय की टीम में 40 खिलाड़ी केए कॉलेज कासगंज के हैं।
अखिल भारतीय विश्व विद्यालय रग्बी का प्रतियोगिता दो संस्करण रग्बी 15 एवं रग्बी 7 में आयोजित की जा रही है। इसमें महिला एवं पुरुष दोनो टीमों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की टीमों में 70 खिलाड़ियों में से 40 खिलाड़ी केए कॉलेज के शामिल हुए और बेहतर प्रदर्शन किया। इसमें अलीगढ़ की रग्बी 15 पुरुष, रग्बी 15 महिला, रग्बी 7 महिला टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ के टीम मैनेजर डॉ. प्रवीण कुमार जादौन ने बताया कि प्री क्वार्टर फाइनल में रग्बी 15 पुरुष में अलीगढ़ की टीम ने जेआरएन यूनिवर्सिटी उदयपुर को 67-0 से पराजित किया। वहीं रग्बी 15 महिला में अलीगढ़ की महिला टीम ने सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना को 21-0 से पराजित किया। रग्बी 7 में अलीगढ़ की महिला टीम ने डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा को 5-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया है। केए कॉलेज के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर केए कॉलेज के प्रधानाचार्य एके रुस्तगी एवं शिक्षकों ने बधाई दी है।
[ad_2]
Source link